नई दिल्ली: ऋषभ पंत, शिखर धवन और नवदीप सैनी जैसे क्रिकेटरों ने खुद को आने वाली विजय ट्रॉफी के लिए उपलब्ध करा लिया है। यह टूर्नामेंट 24 सितंबर से 13 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए दिल्ली और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने ट्वीट किया है। ये तीनों ही क्रिकेटर्स इस समय एक या अधिक फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और ये दिल्ली की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी का हिस्सा बनते हुए दिखाए देंगे।
निश्चित तौर पर इन खिलाड़ियों की उपस्थिति से इस घरेलू प्रतियोगिता में दिल्ली के जीतने के चांस काफी बढ़ जाएंगे। शिखर धवन और सैनी जहां पूरे टूर्नामेंट के दौरान दिल्ली की टीम का हिस्सा रहेंगे तो वहीं टीम इंडिया की टेस्ट टीम का हिस्सा होने के कारण पंत कुछ ही मैचों में शिरकत कर पाएंगे। बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2 अक्टूबर को शुरू हो रही है।
इस बारें में जानकारी देते हुए डीडीसीए की ओर से ट्वीट किया गया है- ये तीनों खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे। सीनियर चयन समिति अब जल्द ही दिल्ली टीम की घोषणा करेगी।
इसके अलावा दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने खिलाड़ियों के इस फैसले की तारीफ करते हुए कहा, ‘ऋषभ, शिखर और नवदीप को दिल्ली के लिए खेलते देखना वाकई सुखद है।’ उन्होंने कहा, ‘विराट और ईशांत भी दिल्ली क्रिकेट की मदद करना चाहते हैं। मुझे विश्वास है कि जब भी जरूरत पड़ेगी तो वे भी दिल्ली क्रिकेट की मदद करने के लिए मौजूद रहेंगे।’
मालूम हो कि पिछले कुछ समय से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने बल्लेबाजी शॉट को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं लेकिन पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने कहा है कि फियरलेस क्रिकेट और केयरलेस क्रिकेट में काफी अंतर होता है। उन्होंने कहा, ‘सभी युवा खिलाड़ियों को इस बात को समझने की जरूरत है कि फियरलेस क्रिकेट और केयरलेस क्रिकेट में अंतर होता है। टीम चाहती है वे बिना किसी डर के क्रिकेट खेलें। हम चाहते हैं कि पंत उन शॉट्स को खेलें, जो उन्हें खास बनाते हैं लेकिन हम नहीं चाहते कि कोई बल्लेबाज लापरवाह बने।’