उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री फिलहाल कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार में बिजी चल रहे हैं। वहीँ उनके मंत्री राज्य में दलितों को लुभाने की कोशिशों में जुटे हैं। खबर सामने आई है की राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कानपुर से लगे छाजा गांव में दलित के घर जाकर खाना खाया।
खबर के मुताबिक, उप-मुख्यमंत्री पूरे दल-बल के साथ वहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गाँव वालों के साथ बातचीत भी की। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या शौचालय या आवास के नाम पर कोई अफसर उनसे रिश्वत मांगता है? इस पर गांव वालों ने ना में जवाब दिया। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्या बाकी नेताओं और अफसरों के साथ छुन्नी देवी नाम की एक दलित महिला के घर भोजन करने पहुंचे। जहां छुन्नी देवी ने उनका खुले दिल से स्वागत किया।
उनके लिए छुन्नी देवी ने अपने घर पर भोजन तैयार किया हुआ था। छुन्नी देवी घंटों से द्वार पर खड़ी होकर डिप्टी सीएम के आने का इंतजार कर रही थी। जैसे ही केशव प्रसाद मौर्य घर पहुंचे, छुन्नी देवी ने मीठा खिलाकर उनका स्वागत किया। छुन्नी देवी की ओर से डिप्टी सीएम के लिए रात्रि भोज में पत्तल में दाल, रोटी, कढ़ी, भरवा करेला, मिक्स भेज, रायता, सलाद के साथ खीर परोसी गई। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य गांव के ही सरकारी स्कूल में आराम करने चले गए।
इससे पहले सोमवार को योगी के मंत्री सुरेश राणा अलीगढ़ के गांव लोहा गाड़ी में एक दलित के घर पहुंचे थे। लेकिन इस के बाद उनकी काफी किरकिरी हो गई क्यूंकि खाने और सोने का इंतजाम ऐसा किया गया की सरकार सवालों के घेरे में आ गई। दलित के घर खाना खाने पहुंचे मंत्री ने खाना होटल से मंगवाया था।