मुंबई: महाराष्ट्र में अभी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सियासी घमासान जरूर तेज हो गया है। खास तौर से विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और एनसीपी में सबकुछ ठीक नहीं है। दोनों ही पार्टियों के कई बड़े नेता पार्टी का दामन छोड़कर सत्ताधारी भाजपा का रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में एनसीपी के दिग्गज नेता और पार्टी के सांसद उदयनराजे भोसले भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को एनसीपी सांसद और छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयनराजे भोसले भाजपा का दामन थाम लेंगे।
छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयनराजे भोसले, शरद पवार की पार्टी एनसीपी के कद्दावर नेता और पार्टी सांसद हैं। उनके एनसीपी छोड़ने की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थीं। हालांकि, अब खुद उदयनराजे भोसले ने ट्वीट करके साफ कर दिया है कि वो भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। बताया जा रहा कि दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद शनिवार को भोसले भाजपा में शामिल होंगे। इससे पहले वो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिलकर लोकसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा देंगे।
बताया जा रहा कि इससे पहले गुरुवार को उदयनराजे भोसले ने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद ही ये खबरें आईं कि अब उदयनराजे भोसले बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। ऐसी खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में भोसले भाजपा में शामिल होंगे। इस मौके पर नितिन गडकरी, देवेंद्र फडणवीस समेत पार्टी के दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे।