नई दिल्ली: संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट 2019 को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस (आइवाईसी) ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आप देख सकते हैं किस तरह से आईवाईसी के सदस्य पुरानी स्कूटर लेकर गडकरी के आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे। इस दौरान सदस्य नए नियम के खिलाफ में नारेबाजी भी करते नजर आए।
आईवाईसी के प्रदर्शन को देखते हुए नितिन गडकरी के आवास पर भारी संख्या दिल्ली पुलिस के जवान भी तैनात थे। विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के घर के बार बैरिकेट्स लगा दिए थे। बता दें कि नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू होने के बाद लोगों को भारी-भरकम चालान भरना पड़ रहा है। यहां तक कि चालान के एक दो ऐसे मामले सामने आए है जिसमें जितने की गाड़ी नहीं उससे ज्यादा का तो पुलिस ने चालान काट दिया। हाल ही में दिल्ली के रहने वाले एक शख्स का गुरुग्राम में 23 हजार का चालान कटा था। जबकि स्कूटी की कीमत 15 हजार के आसपास थी।
अंधाधुंध कट रहा चालान, 60 घंटे में 25 लाख, 203 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस होगा निलंबित, ऑटो पर आज से सख्ती मंगलवार को देशभर में यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर काटे जाने वाले भारी भरकम चालान को केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सही ठहराया है। केंद्रीय परिवहन मंत्री ने मोटर वाहन कानून (एमवीए) के तहत बढ़ायी गयी जुर्माने की राशि की आम आदमी की जिन्दगी से तुलना की है। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और सड़क पर लोगों को सुरक्षित यात्रा करने के लिए मोटर वाहन कानून को जरूरी बताया। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि उनका भी तेज गति से वाहन चलाने को लेकर चालान हो चुका है। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि गाड़ी उनके नाम पर रजिस्टर्ड थी, इसलिए बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर तेज गति से गाड़ी चलाने को लेकर उन्हें चालान जारी किया गया था।