नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता संबित पात्रा ने राम मंदिर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, पात्रा ने कहा कि अयोध्या में बहुत जल्द राम मंदिर बनेगा, जिस तरह से जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाया गया, ठीक वैसे ही राम मंदिर का निर्माण होगा क्योंकि बीजेपी के कोर एजेंडे का यह एक अहम हिस्सा है और भरोसा रखिए, यह काम बहुत जल्द पूरा होगा।
एक इवेंट में मीडिया से बात करते हुए पात्रा ने कहा कि पहले हम जहां भी जाते थे, लोग पूछते थे अनुच्छेद 370 कब खत्म होगा, लोगों को लगता था कि ऐसा कभी नहीं होगा, लेकिन ये असंभव काम पूरा हुआ है और बहुत ही अच्छे ढंग से पूरा हुआ है इसलिए भरोसा रखिए, राम मंदिर भी जल्द ही बनेगा।
2014 के बाद बदला माहौल
बता दें, अनुच्छेद 370 की समाप्ति, यूनिफॉर्म सिविल कोड और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण जैसे तीन मुद्दे बीजेपी के कोर एजेंड में शामिल हैं। संबित पात्रा ने कहा, ‘साल 2014 के बाद देश का माहौल बदल गया है। इससे पहले वंशवाद की राजनीति, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार ही सबकुछ था मगर अब विकास और देश को आगे ले जाना सर्वोपरि है।’
पात्रा ने कहा, पहले खुद को हिंदू कहने पर आलोचना होती थी लेकिन आज यह गर्व की बात है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पात्रा ने कहा कि इस पार्टी ने इतिहास से भगवान राम का नाम मिटाने की कोशिश की। उन्होंने यहां तक कहा कि राम एक पौराणिक चरित्र है। अब उनकी क्या हालत है, आप सब अच्छी तरह देख सकते हैं। भगवान राम की आलोचना करते करते वे भगवान शिव के भक्त हो गए. संबित पात्रा का निशाना राहुल गांधी की ओर था।