नई दिल्ली: चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा ने 6 साल बाद शुक्रवार को कांग्रेस में एक बार फिर से वापसी कर ली। उन्होंने आज ही ट्विटर पर आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया से मुलाकात के बाद आप छोड़ने का फैसला किया था। बताया जा रहा है कि, अलका लांबा शुक्रवार शाम को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया से मिलने गईं और वहीं पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की थी। बता दें कि, लोकसभा चुनाव में आप की हार के बाद उन्होंने कहा था कि पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने उन्हें सोशल ग्रुप से हटा दिया था। वह काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहीं थीं।
आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद, अलका लांबा ने शुक्रवार को कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को ‘घर वापसी’ के लिए अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। मैं भले ही कांग्रेस से दूर रहीं हूं लेकिन मैं पिछले 25 से इस विचारधारा से जुड़ी हुई थी। आज मेरी ‘घर-वपसी’ है। मैं सोनिया और राहुल गांधी जी को धन्यवाद देती हूं, और उन्हें विश्वास दिलाती हूं कि मैं दिल्ली और देश में पार्टी को मजबूत करने के लिए एक समर्पित कार्यकर्ता की तरह काम करूंगीं।
पार्टी के शीर्ष नेताओं का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि, उनके पहले कदम के कारण ही कांग्रेस में उनकी वापसी संभव हो पाई है। मैं छह साल बाद पार्टी में लौट रही हूं, लेकिन मैं हमेशा विचारधारा के साथ खड़ी रही। मुझे लगता है कि इसका पहला श्रेय सोनिया जी और राहुलजी को जाता है, जिन्होंने मेरी पार्टी में वापसी संभव की है। उधर, ट्विटर पर इस्तीफा देते हुए अल्का ने केजरीवाल पर अपनी जमकर भड़ास निकाली।