मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा, अवैध संबंध रखने के आरोप लगाने वाली उनकी पत्नी हसीन जहां ने मंगलवार को कहा है कि जब आसाराम और राम रहीम जैसे लोग कानून की मार से नहीं बच सके तो शमी भी नहीं बच पाएंगे और तेज गेंदबाज को उनके किए की सजा मिलेगी।
शमी के खिलाफ सोमवार को अलीपुर की अदालत ने गिरफ्तारी वॉरंट निकाला है और 15 दिन के अंदर सरेंडर करने को कहा है। हसीन जहां ने कहा, ‘अगर आसाराम बापू और राम रहीम कानून से नहीं बच पाए तो उसके सामने शमी कौन है?’
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि अगर मैं पश्चिम बंगाल से नहीं होती और ममता बनर्जी हमारी सीएम नहीं होतीं, तो मैं यहां सुरक्षित भी नहीं रह पाती। अमरोहा (उत्तर प्रदेश) की पुलिस मुझे और मेरी बेटी को परेशान करने की कोशिश कर रही थी। यह बस भगवान की कृपा थी कि वे अपने मकसद में सफल नहीं हो पाए।’ अब एक बार फिर से हसीन जहां ने शमी के खिलाफ करते हुए कहा है कि अगर आसाराम बापू और राम रहीम कानून के शिकंजे से बच नहीं सके हैं तो मोहम्मद शमी उनके सामने क्या चीज हैं? हसीन जहां ने ये बात NDTV से बात करते हुए कही।
उन्होने आगे कहा- ‘शमी के पास बीसीसीआई और कुछ बड़े क्रिकेटर्स का सपोर्ट है। वर्ना वह अपनी गलतियों को सुधारते। लेकिन कुछ ब्लैकमेलर्स के कारण भी, शमी ने अपनी गलती नहीं सुधारी। ये लंबे समय तक नहीं चलेगा।’ हसीन जहां ने बताया कि वह लंबे समय तक ये लड़ाई लड़ते हुए उम्मीद छोड़ चुकी थीं। उन्होंने कहा कि उनके पास इस दौरान वित्तीय दिक्कतें भी आई और उनके पास कोई सपोर्ट नहीं था।
उन्होंने कहा, ‘अंत में उन्हें अपने किए की सजा भुगतनी पड़ेगी। वह भाग नहीं सकते। अगर शमी अपनी हरकत नहीं सुधार सकते, तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा और सजा भुगतनी पड़ेगी।’