नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 91 साल के एक बुजुर्ग के अपहरण का मामला सामने आया है। कथित तौर पर बुजुर्ग के नौकर ने ही उनका अपहरण किया है। जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर कैलाश के रहने वाले कृष्ण खोसला बुजुर्ग को उनके नौकर ने बेहोश किया और फ्रिज में रखकर ले गया। रविवार सुबह बुजुर्ग का किडनैप किया गया है, बुजुर्ग की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।
ग्रेटर कैलाश के कोठी नंबर M-75 में कृष्ण खोसला अपनी पत्नी और नौकर किशन के साथ रहते हैं। शनिवार शाम को लगभग 5 बजे घर के बाहर एक मिनी ट्रक आकर खड़ी हुई और उसमें से 6 लोग बाहर निकलकर कोठी के पहले माले पर पहुंचे। घर के अंदर मौजूद 6 लोग बुजुर्ग कृष्ण खोसला और उनकी पत्नी को नशीला पदार्थ दिए जिसके बाद वे बेहोश हो गए। इसके बाद वे घर के अंदर लूटपाट की घटना को अंजाम दिए। साथ ही फ्रिज का सारा सामान भी निकाल दिए।
नौकर समेत घर के अंदर मौजूद सभी 6 लोग बुजुर्ग कृष्ण खोसला को फ्रिज के अंदर डाल दिए। वे उसके बाद फ्रिज को उठाकर घर के बाहर ले गए और ट्रक में डाल दिए। इसके बाद वे फरार हो गए। रविवार सुबह कृष्ण खोसला की पत्नी को जब होश आया तो उन्होंने चिल्लाया। इसके बाद खुलासा होता है कि उनके पति को बदमाश फ्रिज में किडनैप करके ले गए हैं।
दंपती के दो बेटे, एक ऑस्ट्रेलिया तो दूसरा दिल्ली में रहता है
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुजुर्ग कृष्ण घोसला का खुद का घर एच ब्लॉक में है, जिसमें इन दिनों कुछ काम चल रहा है। इसके चलते वह एम-75 में किराए पर रह रहे हैं। उनका एक बेटा दिल्ली में रहता है तो दूसरा ऑस्ट्रेलिया में जॉब करता है। दोनों ही बेटे साथ नहीं रहते।