नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी ने आरोप लगाया है कि दक्षिणपंथी हिंदू कार्यकर्ताओं ने भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर हमले की तैयारी की थी। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदू जागरण मंच, हिंदू युवा वाहिनी और दूसरे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए इस हमले में पुलिस ने भी हमलावरों का साथ दिया।
उन्होंने बताया कि बाब-ए-सैयद गेट के पास जहां हिंसा हुई वहीं पास में एएमयू के गेस्ट हाउस में हामिद अंसारी ठहरे थे। इस मामले में छात्रों ने दक्षिणपंथी हिंदू कार्यकर्ताओं के खिलाफ न्यायिक जांच कराने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि अगर प्रदेश सरकार इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती तो वे लोग राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग जाएंगे।
वहीं, आईजी अलीगढ़ संजीव गुप्ता ने कहा कि एएमयू छात्रसंघ की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति पर हमले के जो आरोप लगाए गए हैं, उसकी अभी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।