गुजरात अधिकारिक तौर पर एक शराब मुक्त राज्य है। यहां शराब का कारोबार ग़ैरकानूनी है। तो क्या यह मान लेना चाहिए कि यहां शराब आसानी से उप्लब्ध नहीं? इसका जवाब ख़ुद सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक आरसी पटेल ने दिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में पानी से ज़्यादा बियर मिलती है।
दरअसल मंगलवार को आरसी पटेल नवसारी के बोरसी माछीवाड़ में जलसंचय अभियान में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं जब इस क्षेत्र का दौरा कर रहा था तब पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुझे कोल्ड ड्रिंक ऑफर की। मैंने इन लोगों से कहा कि पैसे क्यों बर्बाद कर रहे हो, मुझे बस पानी दे दो।
इसके जवाब में उन्होंने मुझसे कहा कि सर यहां बियर तो आसानी से मिल सकती है लेकिन पानी नहीं मिलता। यहां पानी मिलना बहुत मुश्किल है”। ग़ौरतलब है कि गुजरात में पूर्ण शराबबंदी है तथा सरकार नशाबंदी कानून का सख्ती से अमल कराने का दावा कर रही है, ऐसे में विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक आरसी पटेल का शराब को लेकर दिया गया यह बयान बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। वहीं बीजेपी नेता के इस बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी।
कांग्रेस नेता परेश धनानी का कहना है कि, यहां शराब बंदी होने के बावजूद जिस तरह खुले आम शराब मिल रही है। ऐसे में भाजपा नेता का ये बयान गुजरात में शराब बंदी की पोल खोल रहा है।