शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर लॉ कॉलेज की छात्रा के अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। छात्रा पिछले तीन दिनों से लापता है। वहीं, स्वामी चिन्मयानंद से भी 5 करोड़ की रंगदारी भी मांगी गई है। 5 करोड़ रुपये न देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई है।
धमकी पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री के मोबाइल फोन पर मिली है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया था, जिसमें उसने स्वामी पर गंभीर आरोप लागये थे और वीडियो सार्वजनिक करने की बात कही थी। इसके साथ ही छात्रा ने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मदद भी मांगी थी। छात्रा एलएलएम की छात्रा है।
इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक दिन भी ऐसा नहीं बीतता जिस दिन बीजेपी सरकार महिलाओं को ये भरोसा दिलाने में कामयाब हो कि आप सुरक्षित हैं और अगर आपके साथ कोई घटना घटती है तो आपको न्याय मिलेगा। प्रियंका ने कहा कि आवाज उठाने वाली लड़की लापता है या कर दी गयी है। उसके साथ क्या हो रहा है कोई नहीं जानता। आखिर ये कब तक चलेगा?
प्रियंका ने योगी सरकार पर ब्लात्कार के आरोपियों को बचाने के भी आरोप लगाए हैं। इसके अलावा दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, “पिछले ही साल आरोपी पर से बलात्कार का मुकदमा बीजेपी सरकार ने वापस लिया था। बहुत साफ है सरकार किसके साथ खड़ी है। यूपी की लड़कियां सब देख रही हैं।”