नई दिल्ली: जेटली के निधन ने क्रिकेट जगत के एक हिस्से में गहरी मायूसी ला दी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत दिल्ली के सभी बड़े क्रिकेटरों के लिए जैसे यह व्यक्तिगत क्षति हो गई है। इस दौरान गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, आकाश चोपड़ा, डीडीसीए के अलावा बीसीसीआई ने भी अपना शोक संदेश व्यक्त किया है। अरुण जेटली ना केवल भारत के कद्दावर राष्ट्रीय नेता थे बल्कि दिल्ली क्रिकेट के विकास में भी उनका अहम योगदान था। दरअसल, जेटली 1999 से 2012 तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे।
इस दौरान उन्होंने गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, आकाश चोपड़ा जैसे अनेंको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के करियर में सकारात्मक योगदान देने के अलावा दिल्ली के अन्य घरेलू क्रिकेटरों के करियर में भी भरपूर मदद करने की कोशिश की। भाजपा के इस दिग्गज नेता और पूर्व वित्तमंत्री ने शनिवार को 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। लंबे समय से वह लगातार बीमार चल रहे थे। 9 अगस्त को ज्यादा तबीयत खराब होने पर उनको एम्स में भर्ती कराया गया था।
इसी बीच खबर आई है कि वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद टीम इंडिया अरुण जेटली के निधन के शोक में ब्लैक आर्म बैंड पहनकर खेलने उतरेगी। फिलहाल भारत और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा में दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच चल रहा है। इस टेस्ट के तीसरे दिन यानी 24 अगस्त को भारतीय क्रिकेट टीम बाजुओं पर काला बैंड पहनकर अरुण जेटली के निधन का शोक व्यक्त करेगी। अरुण जेटली ना केवल दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट रहे थे बल्कि बीसीसीआई के भी वाइस प्रेसीडेंट रह चुके हैं।
आपको बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई में इस समय टीम इंडिया कैरेबियाई दौरे पर अंतिम पड़ाव में है जहां पर वह टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है। फिलहाल यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। टीम इंडिया पहले ही टी20 और वनडे सीरीज जीत चुकी है।