नई दिल्ली: भारत के बेजोड़ बल्लेबाज विराट कोहली की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त सफलता को सलाम करने के लिए DDCA ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम विराट कोहली के नाम पर रखने का फैसला किया है।
कोहली के अलावा बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ ऐसे दो दिल्ली के क्रिकेटर हैं जिनके नाम स्टेडियम के स्टैंड का नाम रखा हुआ है, लेकिन इन दोनों दिग्गज क्रिकेटरों को यह सम्मान उनके रिटायरमेंट के बाद मिला था।
कोहली ऐसे सबसे युवा सक्रिय खिलाड़ी होंगे जिनका ऊपर स्टैंड का नाम रखा जाएगा। कोहली अभी क्रिकेट खेल रहे हैं और ये उनके लिए एक बहुत सम्मानजनक बात है।
DDCA के प्रेसिडेंट रजत शर्मा ने एक बयान में कहा- विराट कोहली ने विश्व क्रिकेट में जो शानदार योगदान दिया है उसके चलते DDCA को काफी गर्व हुआ है। हम उनकी कुछ उपलब्धियों और बेहतरीन कप्तानी रिकॉर्ड को सम्मान देते हुए खुश हैं।
मालूम हो कि शास्त्री ने इस नंबर पर नया बल्लेबाज भी तय कर दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए शास्त्री ने बताया कि श्रेयस अय्यर इस नंबर पर भारत के अगले बल्लेबाज होंगे। शास्त्री ने कहा- ‘पिछले दो सालों से हमारा जोर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौके देने पर रहा है। अब श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बल्लेबाजी करने जा रहे हैं।’
मजेदार बात यह है कि अय्यर ने कैरेबियाई दौरे पर इस नंबर पर बल्लेबाजी नहीं की। उनको दो वनडे मैचों में बैटिंग का मौका मिला और उन्होंने पांचवें नंबर पर उतरते हुए दो शानदार अर्धशतक बनाए। जबकि नंबर चार पर आए ऋषभ पंत पूरी तरह से प्लॉप साबित हुए। जबकि अय्यर की बल्लेबाजी से विराट कोहली खुद काफी प्रभावित हुए थे और उन्होंने कहा था कि अय्यर जटिल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने की कला जानते हैं और उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान कप्तान के कंधे से काफी भार भी हटाया।