जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी गई है। इसके बाद से ही राज्य के कई इलाकों में धारा 144 लागू है। इस बीच शुक्रवार को घोषित हुए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में हामिद को उर्दू की सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया। फिल्म के लीड एक्टर आठ साल के तल्हा अरशद रेशी को बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवॉर्ड दिया गया।
शुक्रवार को इन पुरस्कारों की घोषणा होने के बाद फिल्म के निर्देशक एजाज़ खान ने बताया कि राज्य में संचार माध्यम बंद होने के चलते उनकी तल्हा से संपर्क करने की कोशिश नाकाम हो गयीं है। खान ने बताया कि, मैंने हामिद की भूमिका निभाने वाले तल्हा से संपर्क करने की काफी कोशिश की, लेकिन उसका या उसके पिता किसी का भी नंबर नहीं लगा। शुक्रवार 9 अगस्त को आयोजित 66वें नेशनल फिल्म अवार्ड में तल्हा अरशद रेशी को हामिद के लिए बेस्ट चाइल्ड एक्टर नेशनल अवार्ड मिला है।
एजाज ने कहा कि इस खुशी के पल में अपनी खुशी बांटने के लिए तल्हा यहां नहीं है, इसका उन्हें बहुत अफसोस है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता उसे इस बात का पता है कि उसने नेशनल अवॉर्ड जीता है। मैं इस जीत से बिल्कुल रोमांचित हूं। यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब रही है। मैं पूरी टीम का बहुत आभारी हूं जिसने इस फिल्म को मेरे माता-पिता और परिवार के साथ लाने में मदद की है।
अमीन भट के नाटक ‘फोन नंबर 786’ पर आधारित ‘हामिद’ घाटी के एक बच्चे की कहानी हैं, जिसके पिता लापता हो जाते हैं। यह बच्चा अल्लाह से फोन पर बात करके अपने पिता को वापस लौटाने की बात कहना चाहता है। इत्तेफाक से उसकी कॉल एक सीआरपीएफ जवान अभय को लग जाती है और वह बच्चे की मासूमियत को समझते हुए उससे वैसी ही बात करता है जैसा वह बच्चा चाहता है।
इस पूरी कहानी में दोनों की बीच की बॉन्डिंग और कश्मीर में एक सिपाही और वहां के स्थानीय लोगों को होने वाली परेशानियों को दिखाया गया है। तल्हा ने फिल्म हामिद में लीड रोल हामिद का किरदार निभाया है। फिल्म में अभिनेत्री रसिका दुग्गल, अभिनेता सुमित कौल और विकास कुमार हैं।