नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विवादित बयान आया है। शुक्रवार को एक कार्यक्रम में मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अब हरियाणा के लोग भी कश्मीरी बहू ला सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे मंत्री ओपी धनखड़ कहते थे कि वह बिहार से ‘बहू’ लाएंगे। आजकल लोग कह रहे हैं कि कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है। अब हम कश्मीर से लड़कियां लाएंगे’। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीएम खट्टर ने यह बयान फरीदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया है। खट्टर ने आगे कहा कि हरियाणा लैंगिक अनुपात को लेकर बदनाम रहा है। लोग कहा करते थे कि बच्चियों को यहां मार दिया जाता है।
राहुल गांधी ने ट्वीट में आगे कहा कि औरतें किसी तरह की संपत्ति नहीं हैं जो पुरुष उनके ऊपर अपना अधिकार जमाएं। मनोहर लाल खट्टर के बयान पर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री को ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी मनोहर लाल खट्टर के बयान की निंदा की।
ममता बनर्जी ने सीएम खट्टर के बयान को असंवेदनशील करार दिया और कहा, ‘उच्च पदों पर बैठे लोगों को जम्मू-कश्मीर के लोगों को लेकर असंवेदनशील बयान देने से बचना चाहिए, ये बहुत दुखद है, ये ना केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश के लिए दुखद है।’ दरअसल, भगवान महर्षि भागीरथ जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में लिंगानुपात 933 होने का जिक्र किया। मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘हमारे मंत्री धनखड़ कहते थे कि वे बिहार से बहू लेकर आएंगे। पर आजकल लोग कह रह हैं कि कश्मीर से भी रास्ता साफ है। हम तो कश्मीरी लड़कियों को लाएंगे।’
बता दें कि, विशेष राज्य का दर्जा होने के कारण पहले कश्मीर की लड़की के देश के किसी दूसरे राज्य में शादी करने पर बतौर कश्मीरी उसके कई अधिकार खत्म हो जाते थे। आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद इसी को आधार बनाकर कई तरह के मैसेज चल रहे हैं। वहीं, खट्टर से पहले राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने एक फोटो ट्वीट किया था। इसमें एक पोस्टर पर लिखा था, ‘धारा 370 का जाना, तेरा मुस्कुराना।’ इस पोस्टर में कश्मीरी ड्रेस में एक लड़की मुस्कुरा रही है। विजय गोयल के इस पोस्टर पर भी काफी बवाल मचा है।