नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक मनोज शौकीन के खिलाफ 31 दिसंबर 2018 और इसी साल एक जनवरी की मध्य रात्रि को कथित रूप से बंदूक की नोंक पर अपनी बहू के साथ दुष्कर्म करने और उसे धमकाने को लेकर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पीड़िता ने गुरुवार को पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद नांगलोई विधानसभा से दो बार विधायक रहे शौकीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 31 दिसंबर 2018 को वह अपने पति, भाई और एक चचेरे भाई के साथ मायके से मीरा बाग स्थित अपने ससुराल जा रही थी। लेकिन घर जाने के बजाय उसके पति उसे पश्चिम विहार क्षेत्र में एक होटल ले गए।
पीड़िता ने कहा है कि घरेलू हिंसा केस की सुनवाई के दौरान प्रोटेक्शन ऑफिसर ने उनसे कहा कि आपके साथ जो कुछ भी गुजरा है उसे विस्तार से बताओ तब जाकर पीड़िता अपनी आपबीती पुलिस के सामने कहने की हिम्मत जुटा पा रही है। बहू ने कहा कि ससुर उसे कहते कि उनकी बड़े बड़े सांसदों से पहचान है वह उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।
एफआईआर में महिला ने कहा है कि 7 जुलाई 2019 को मेरी क्राइम अगेंस्ट वीमेन सेल में मेरी मां और मेरे पिता का उत्पीड़न किया गया जिसके लिए उन्होंने साकेत पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कराया था। बुधवार को जब मैं प्रोटेक्शन अधिकारी से मिली तो उन्होंने मुझे सारा सच बताने को कहा और परिवार को सुरक्षा देने की बात कही तो मैंने घरेलू हिंसा के साथ रेप की बात भी बताई। पुलिस उपायुक्त सेजू पी कुरुविला ने कहा हा कु मामले की जांच शुरू कर दी गई है और उचित कार्रवाई की जाएगी।