समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद संजय सेठ और सुरेंद्र सिंह नागर आखिरकार बीजेपी में शामिल हो गए। सेठ और नागर ने पिछले दिनों ही समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि संजय सेठ को यादव परिवार (मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव) का काफी करीबी माना जाता रहा है। पिछले एक महीने में समाजवादी पार्टी और राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले संजय सेठ तीसरे सांसद हैं। इससे पहले नीरज शेखर और सुरेंद्र नागर ने भी राज्यसभा और एसपी से अपना इस्तीफा दे दिया था। नीरज शेखर पहले ही बीजेपी जॉइन कर चुके हैं।
इन दोनों नेताओं के इस्तीफे के बाद से ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। संजय सेठ को यादव परिवार, खासकर अखिलेश यादव का काफी करीबी माना जाता रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद से अब तक तीन राज्यसभा सांसदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और वे भाजपा में शामिल हो गए हैं।
नीरज शेखर को उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है। नीरज शेखर सपा के टिकट पर बलिया लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। 2014 के चुनाव में उनको बीजेपी नेता भरत सिंह ने हराया था। हालांकि, नीरज शेखर को सपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट ना देकर सनातन पांंडेय को उम्मीदवार बनाया लेकिन वे बीजेपी के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह मस्त से हार गए थे।
वहीं, लोकसभा चुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज नीरज शेखर ने पार्टी छोड़ दी। नीरज तब सपा के कोटे से राज्यसभा के सांसद थे। वहीं, संजय सेठ की बात करें तो अभी उनका कार्यकाल साल 2022 तक था। अब संजय सेठ के साथ सुरेंद्र नागर ने भी सपा का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है।