विश्व कप के बाद पहली बार वन-डे मुकाबले के लिए मैदान पर उतरी भारत और वेस्टइंडीज का मैच गुरुवार रात बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश ने एक-दो बार नहीं, पूरे तीन बार खेल बिगाड़ा आखिरकार गीले मैदान की वजह से ऑफिशियल्स को मैच रद्द करने की घोषणा करनी पड़ी। 31 गेंदों में महज चार रन बनाकर आउट होने के बावजूद क्रिस गेल ने इस मुकाबले में इतिहास रच दिया।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था क्रिस गेल को भारत ने सस्ते में आउट करके बड़ी सफलता भी हासिल कर ली। गेल शुरू से संघर्ष करते हुए नजर आए और उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद पर आउट होने से पहले 4 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। गेल भले ही इस मैच में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन उन्होंने एक ऐसा बेहतरीन और गौरवशाली रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
यह गेल का 296वां ODI मैच था। इसी के साथ क्रिस गेल वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा ODI मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। गेल ने पूर्व दिग्गज कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है। लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 295 ODI मैच खेले थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिवनारायण चंद्रपाल का नाम आता है जिन्होंने 268 ODI मैच खेले। मजेदार बात यह है कि ये तीनों ही महान खिलाड़ी बाए हाथ के बल्लेबाज हैं।
यह मैच वेस्टइंडीज के प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में हो रहा था। इस मैच में टॉस भी देर से शुरू हुआ लेकिन बाद के खेल के दौरान बारिश लगातार बीच-बीच में खलल डालने का काम करती रही। इसके चलते कई बार खेल के ओवर घटाए गए। एक समय स्थिति यह आ गई कि खेल 20-20 ओवर का होने की उम्मीद की जाने लगी। लेकिन तब तक बारिश ने मैदान को काफी नुकसान पहुंचा दिया था जिसको समय रहते ठीक करना मुमकिन नहीं था।