उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को भारी सुरक्षा के बीच दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में लाया गया है। फिलहाल, कुलदीप सेंगर को तीस हजारी कोर्ट के लॉक अप में रखा गया है। थोड़ी देर में आरोपी विधायक को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कुलदीप सिंह सेंगर के मामले की सुनवाई दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी।
तीस हजारी कोर्ट में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। इस दौरान पत्रकारों की भी सीमित संख्या को ही कोर्ट के अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी। फिलहाल सबकी एंट्री कोर्ट रूम में रोक दी गई है।
इसके पहले,सीतपुर से दिल्ली ले जाए जा रहे आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर से मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, मैं बीजेपी का कार्यकर्ता था और मैं जिस भी दल में रहता हूं बहुत ईमानदारी से रहता हूं। मुझे कोर्ट, सीबीआई सब पर भरोसा है। ये राजनीतिक साजिश है। मेरी भगवान से कामना है कि वे (उन्नाव रेप पीड़िता और उसके वकील) ठीक हो जाएं।
उन्नाव रेप केस के दोनों आरोपियों को 5 अगस्त को 12:30 बजे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस मामले रोजाना सुनवाई भी हो सकती है। सीबीआई ने घटना से जुड़े चारों केस की फाइल और चार्जशीट उस जज को सौंप दी है, जिन्हें तय समय के भीतर निपटारे की जिम्मेदारी दी गई है।
बाकी 3 मामलों में सुनवाई के लिए 6 अगस्त की तारीख तय की गई है। मंगलवार के लिए भी समय वही दोपहर 12:30 बजे का रहेगा। डिस्ट्रिक्ट जज (वेस्ट) धर्मेश शर्मा ने शनिवार को साल 2017 में एक 17 साल की लड़की के गैंगरेप की घटना से जुड़े प्रमुख मामले में मुख्य आरोपी सेंगर समेत सभी आरोपियों के नाम पर 5 अगस्त के लिए प्रॉडक्शन वॉरंट जारी किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन चारों मामलों में कुल 14 आरोपी हैं।