मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में लगातार बारिश जारी है. बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है… सड़क और रेल यातायात पर बुरा असर पड़ा है। कई जगहों पर लोकल ट्रेनें बंद कर दी गई हैं।वहीं कुछ लंबी दूरी की ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। शनिवार को भी हजारों यात्री रास्तों में मध्य रेलवे में अंबरनाथ और बदलापुर के बीच पटरियों पर पानी जमा होने से अंबरनाथ के आगे लोकल सेवा बंद की गई है। साथ ही हार्बर लाइन पर चूनाभट्टी के आगे लोकल बंद है। हार्बर लाइन पर वडाला और कुर्ला के बीच लोकल सेवा रोक दी गई है। मीरा रोड, नालासोपारा, वसई में लगातार बारिश की वजह से कई सोसायटियों में पानी भर गया है। एहतियातन कई इलाकों में बिजली काट दी गई है। फंसे रह गए थे। वहीं बारिश के कारण हुई दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और जबकि तीन लोग गायब बताए जा रहे हैं।
आज भी मुंबईकरों को बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज भी बारिश के जारी रहने की आशंका जताई गई है, इसके अलावा इस दौरान तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं, हाईटाइड की आशंका है और इसलिए मछुआरों को समंदर में ना जाने के लिए कहा गया है।
भारतीय मौसम विज्ञान का कहना है कि मुंबई के अलावा ठाणे, पालघर, रायगड़, रत्नगिरि और सिंधुदुर्ग इलाकों में बारिश जारी रहने की आशंका है। इसके अलावा इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है, मुंबई में शनिवार को बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद रहे तो वहीं बहुत सारे विमानों और ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया था।
नवी मुंबई में एक हादसे में 4 लोग पांडवकड़ा वॉटर फॉल में बह गए, आपको बता दें मुंबई और आसपास के इलाकों में बीती रात से तेज़ बारिश के बाद कई इलाक़ों में काफी पानी जमा हो गया है जो इलाक़े प्रभावित हैं उनमें मलाड, गोरेगांव, कांदिवली, बोरिवली, नालासोपारा, जोगेश्वरी, पालघर, वसई, अंधेरी, दहिसर शामिल हैं, मौसम विभाग ने मुंबई और उपनगरीय इलाकों के लिए अगले 48 घंटे रेड अलर्ट जारी किया है. लोकल ट्रेनें भी 20 से 30 मिनट की देरी से चल रही हैं।