जयपुर: राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान बीएसपी विधायक राजेंद्र गुड्डा ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगा डाला. राष्ट्रमंडल परिषद के द्वारा आयोजित एक सेमिनार के दौरान राजस्थान के उदयपुरवाटी के बसपा विधायक राजेंद्र गुड्डा ने बसपा प्रमुख मायावती पर यह आरोप मढ़ा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई उन्हें ज्यादा पैसे दे देता है तो उसे वो टिकट दे देती हैं. इस पर विधानसभा के अंदर मौजूद उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा इस पर तो जवाब मायावती ही दे सकती हैं.
इस समय राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इसमें झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से विधायक राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि पैसे से चुनाव प्रभावित हो रहे हैं। गरीब आदमी चुनाव नहीं लड़ सकता। पार्टियों में टिकट के लिए पैसों का लेन-देन होता है। हमारी पार्टी बसपा में भी होता है।
राजस्थान विधानसभा में बोलते हुए विधायक गुढ़ा ने कहा कि हमारी पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी में पैसे लेकर टिकट दिया जाता है। कोई ज्यादा पैसा देता है तो पहले वाले का टिकट काटकर दूसरे को दे दिया जाता है और कोई तीसरा ज्यादा पैसा देता है तो उन दोनों का टिकट कट जाता है।
बता दें कि राजेन्द्र गुढ़ा के पार्टी की टिकट वितरण व्यवस्था के खिलाफ बोलने का यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले अप्रेल 2019 को अलवर जिले में भी गुढ़ा ऐसा विवादित बयान दे चुके हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान गुढ़ा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जो अलवर जिले के बहरोड़ का 13 अप्रैल का बताया जा रहा था।
वायरल वीडियो में राजेन्द्र सिंह गुढ़ा एक सभा को सम्बोधित करते हुए कह रहे थे कि ‘मैं आपकी पार्टी का विधायक नहीं हूं, लेकिन हमारे नेता भंवर जितेन्द्र सिंह हैं। हमारी पार्टी बसपा पैसे लेकर टिकट देती है। उसका तो सारा खेल ऐसे चल रहा है जैसे परचून की दुकान का सिस्टम है’
उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने बसपा की टिकट से भाजपा के शुभकरण चौधरी को हराकर चुनाव जीता। इससे पहले भी गुढ़ा विधायक और गहलोत सरकार में पर्यटन राज्यमंत्री रह चुके हैं।