नई दिल्ली: पाकिस्तान की जेल में बंद नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव के परिवार ने गुरुवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। कुलभूषण की मां, पिता और पत्नी तीनों सुषमा से मिलने पहुंचे जिस दौरान बीजेपी की वरिष्ठ नेता ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
परिवार को दी शुभकामनाएं
सुषमा ने बुधवार को ट्विटर पर जाधव के परिवार के साथ फोटोग्राफ शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘कुलभूषण जाधव का परिवार आज मुझसे मिलने आया था। मैंने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।’ विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालते हुए सुषमा हर पल जाधव के परिवार के साथ संपर्क में थीं। वह हमेशा उन ऑफिसर्स और उस लीगल टीम से बात करती रहतीं,जो जाधव के मसले को देख रही थी। 17 जुलाई को जब आईसीजे ने जाधव के मामले पर फैसला दिया तो सुषमा इस फैसले का स्वागत करने वाली सबसे पहली शख्स थीं।
सुषमा ने आईसीजे के फैसले का स्वागत करते हुए लिखा था, ‘मैं तहे दिल से कुलभूषण जाधव के मामले पर आए इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के फैसले का स्वागत करती हूं। यह भारत के लिए एक बड़ी जीत है।’ सुषमा ने जाधव मामले को आईसीजे तक ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी शुक्रिया अदा किया था। साथ ही केस को प्रभावी तरीके से पेश करने और इसे सफल बनाने के लिए वकील हरिश साल्वे को बधाई दी थी।
मालूम हो कि नीदरलैंड्स स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में भारत के हिस्से बड़ी जीत आई। आईसीजे ने न सिर्फ कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी बल्कि पाकिस्तान को आदेश दिया कि वह जाधव को काउंसलर एक्सेस मुहैया कराए। आईसीजे की 16 जजों की बेंच ने न सिर्फ पाकिस्तान को विएना कनवेंशन के उल्लंघन पर फटकार लगाई बल्कि उसके हर तर्क को भी मानने से इनकार कर दिया।