गुजराती मूल की नेता प्रीति ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों के सभी प्रमुख कार्यक्रमों में अतिथि होती हैं और उन्हें ब्रिटेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्साही प्रशंसक के रूप में देखा जाता है।
प्रीति पटेल के अलावा बोरिस जॉनसन ने आगरा के आलोक शर्मा और इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनाक को भी कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी दी है। पहली बार ऐसा हुआ है जब ब्रिटेन की सरकार में तीन भारतीय शामिल होंगे। 39 वर्षीय सुनाक को वित्त मंत्री का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है और वह हर कैबिनेट मीटिंग में शामिल होंगे। वहीं आगरा के आलोक शर्मा को इंटरनेशनल डेवलपमेंट का विभाग सौंपा गया है।
प्रीति ने हमेशा से कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व के लिए जॉनसन का प्रचार किया है और उन्हें हमेशा जॉनसन ने अपनी फर्स्ट टीम में रखा था। गृह मंत्री के पद पर नियुक्त होने से पहले प्रीति ने कहा, ‘यह बहुत जरूरी है कि कैबिनेट ऐसी हो जो आज के आधुनिक ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व कर सके।’ प्रीति ने जून 2016 में यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन के बाहर होने के पक्ष में हुए जनमत संग्रह के लिए वोट लीव कैंपेन के दौरान जॉनसन के साथ कैंपेन किया था।
प्रीति पटेल के जॉनसन की कैबिनेट में आने के बाद उन्हें अप्रवासन के अलावा कई और संवेदनशील मुद्दों जैसे सुरक्षा की जिम्मेदारी भी होगी। पटेल को अब उन भारतीय छात्रों से जुड़े मसले पर एक्शन लेना होगा जिन्हें लैंग्वेज टेस्ट में धोखाधड़ी के चलते पकड़ा गया था। प्रीति से पहले पाकिस्तान के साजिद जावेद गृह मंत्री थे और उनके कार्यकाल में इस स्कैंडल ने भारत से लेकर ब्रिटेन तक में हंगामा मचाया था। पटेल, ब्रिटेन में बसे भारतीयों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।