नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे एजाज खान को विवादित वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एजाज पर नफरत फैलाने वाला वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप है।
कोर्ट में पेशी के बाद एजाज को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। अब उनकी पत्नी Andrea का इस मामले पर रिएक्शन आया है।
मीडिया से बात करते हुए उनकी पत्नी रोने लगती हैं। रोते-रोते एजाज की पत्नी ने कहा, ‘मैं अपने पति के लिए न्याय चाहती हूं क्योंकि लोग उनके खिलाफ जा रहे हैं। मेरे पति सभी क्रूरताओं के खिलाफ केवल मुसलमानों के लिए ही नहीं, हिंदुओं के लिए, ईसाइयों के लिए भी आवाज उठाने वाले अकेले हैं। मेरे पति बिल्कुल अकेले हैं, इसलिए मैं कुछ कहना नहीं चाहती। मैं सिर्फ अपने पति के लिए न्याय चाहती हूं, आप लोग जो कर रहे हैं वह अन्याय है।’
‘आप लोग ये नहीं सोच रहे हैं कि उनका एक परिवार भी है। कितनी बार मैंने उन्हें बोलने से मना किया है। उनका परिवार उनके खिलाफ हो गया फिर भी वह पूरे भारत के लिए आवाज उठा रहे हैं। इसलिए भारत में मेरे भाइयों और बहनों, मुझे अपने पति के लिए न्याय चाहिए।’ जब एंड्रिया से सवाल किया गया कि क्या एजाज को फंसाया जा रहा है, तो उसने जवाब दिया,”बहुत सारे लोग उसे फंसा रहे हैं।”
बता दें कि एजाज खान को मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने 17 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153A के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक्टर और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान ने टिक टॉक वीडियो बनाया था, जिसमें कथित तौर पर ऐसी बातें कही गई हैं जो एक मजहब के लोगों को दूसरे मजहब के खिलाफ भड़काती हैं।