नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बुधवार को जमीन विवाद में दस लोगों की मौत के मामले में सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं। विपक्ष के नेता पीड़ितों से मिलने सोनभद्र जाना चाहते हैं लेकिन प्रशासन किसी को भी गांव तक नहीं जाने दे रहा है। क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। शुक्रवार को सोनभद्र जाते हुए प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया। उनको मिर्जापुर रखा गया है, जहां वो पीड़ितों से मिलने की बात पर अड़ी हैं। आज कांग्रेस के कई नेताओं को वाराणसी एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है। टीएमसी और सपा के प्रतिनिधिमंडल को भी पुलिस ने रोक लिया है।
चुनार में प्रियंका गांधी से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, राजीव शुक्ला, जितिन प्रसाद, मुकुल वासनिक, दीपेंद्र हुड्डा और राज बब्बर समेत कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने वाराणसी एयरपोर्ट पर रोका गया।
सोनभद्र में नेताओं और वीईपी लोगों के जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। कमिश्नर ने इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं।
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने बताया है कि उनको वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरते ही हिरासत में ले लिया गया था। काफी देर बाद अब चुनार जाने की इजाजत दी गई है।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि गरीब, पीड़ित लोगों से मिलने तक नहीं दिया जा रहा है। ये किस तरह की तानाशाही है, समझ से परे है।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन ने कहा है कि सोनभद्र के पीड़ितों से मिलने जा रहे तृणमूल कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को वाराणसी एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया है। एसपी ने हमें यह नहीं बताया कि किस धारा के तहत हिरासत में लिया गया है। हमने उनसे कहा है कि हम सहयोग करेंगे, हमारी इच्छा घायलों से मिलने की है।