नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 11 के 31वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जबर्दस्त मैच देखने को मिला। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जीत जरूरी थी। आखिर विराट कोहली की आरसीबी ने 14 रनों से मुंबई इंडियंस को हरा कर बाजी मारी जीत हासिल की। इसी के साथ आरसीबी के लिए अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बाकी है।
हालाँकि क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली की टीम आरसीबी की जीत हुई हो, लेकिन सोशल मीडिया पर विराट कोहली की खूब फजीहत हो रही है। क्यूंकि उनके फैंस के सामने उनके द्वारा आरसीबी के खिलाफ खेल के दौरान की गई एक चीटिंग सामने आ गई है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस विराट कोहली को खूब भला-बुरा कह रहे हैं।
दरअसल, हुआ यूं कि जब विराट 24 के निजी स्कोर पर थे तो 14वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की एक गेंद पर वो बीट हुए। ये गेंद विराट कोहली के बल्ले से लगकर विकेटकीपर के पास गई थी, लेकिन मैदान पर किसी को इस बारे में पता नहीं चला। ना गेंदबाज को बॉल लगने की आवाज आई और ना ही कीपर को और तो और अंपायर ने भी विराट को आउट नहीं दिया। इस बात का पता तब चला, जब अगली गेंद पर रीप्ले देखा गया तो दिखा विराट कोहली इससे पहली वाली गेंद पर आउट थे। रिप्ले में साफ दिखा कि स्निको मीटर में गेंद ने विराट के बल्ले का किनारा लिया था।
सोशल मीडिया यूज़र्स इसे विराट की चीटिंग करार दे रहे हैं, क्योंकि बल्लेबाज को जरूर पता रहता है कि वो आउट है या नहीं। विराट कोहली की इस खेल भावना से फैंस बेहद नाराज है। ऐसे में फैंस विराट को चीटर कह रहे हैं।
Generic Elocon Where To Order No Prior Script canadian generic levitra Viagra Online Overnight Delivery Propecia Depresion
Prezzo Kamagra Francia viagra prescription Generic Hydrochlorothiazide Tablet Without Perscription
Buy Avodart For Hair Loss Online Amitriptyline No Perscption viagra online pharmacy Viagra Cheapest Generic No Prescription
Buy Viagra Without Rx cialis Viagra Werbung Chlamydia Pills Online Cialis Es Con Receta
Pastillas Cialis Barato Doxine Venta Cialis Super Active cialis Amoxicillin Dogs Lyme