नई दिल्ली: रामलाल की जगह बी एल संतोष को बीजेपी का संगठन महासचिव बनाया गया है. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल को वापस बुला लिया था. रामलाल को RSS के अखिल भारतीय सह-प्रमुख की बागडोर सौंपी गई. आरएसएस के इस बदलाव को रामलाल की संठगन में मूल वापसी के तौर पर भी देखा जा रहा है. दरअसल रामलाल,बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के पद से हटना चाहते थे और उन्होंने यह इच्छा पार्टी से भी जताई थी.
आपको बता दें कि रामलाल करीब 13 साल तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव पद पर रहे। फिलहाल रामलाल को आरएसएस के अखिल भारतीय सह-प्रमुख की बागडोर सौंपी गई है। रामलाल के अलावा पार्टी में 4 राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री थे, जिनमें से एक बीएल संतोष भी थे। अब उन्हें प्रमोशन देते हुए रामलाल की जगह पर लाया गया है। बीएल संतोष के बाद एक सह-संगठन महामंत्री का पद खाली हो गया है। फिलहाल शिवप्रकाश, वी. सतीश और सौदान सिंह पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
दक्षिणी राज्यों में काम करने का लंबा अनुभव रखने वाले बीएल संतोष को कम्युनिकेशन टेक्नॉलजी के जरिए पार्टी के काम को विस्तार देने के लिए जाना जाता है। रामलाल को शनिवार को आरएसएस ने वापस बुलाने का फैसला लिया था। संतोष युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करते हैं। सांगठनिक कार्यों में दक्ष बीएल संतोष केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। कर्नाटक के शिवमोगा जिले से ताल्लुक रखने वाले बीएल संतोष ने पार्टी में कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं हैं।
शनिवार को रामलाल को भाजपा के संगठन महामंत्री पद से मुक्त किया गया था और उन्हें वापस आरएसएस में भेज दिया गया है। रामलाल ने काफी लंबे समय तक भाजपा के संगठन महामंत्री की भूमिका निभाई थी। वह इस पद पर 13 साल तक बने रहे। भाजपा में संगठन महासचिव का पद काफी अहम माना जाता है। जो बीजेपी और आरएसएस के बीच एक समन्वयक काम करता है।