बीते साल आई बॉलीवुड फिल्म रुस्तम में अक्षय द्वारा पहनी गई नेवी अफसर की वर्दी को नीलाम किया जा रहा है। अक्षय द्वारा रुस्तम में पहनी नेवी की इस वर्दी को धर्मार्थ कार्य के लिए नीलाम कर रहे हैं। इस नीलामी से मिली रकम का इस्तेमाल पशु कल्याण के लिए किया जाएगा।
लेकिन इसे लेकर बहस शुरू हो गई है। यहां तक कि अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना धमकियां भी मिल रही है। जिसपर उन्होंने कहा है कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी। भारत में कल मजदूर दिवस मनाया गया और इस मौके पर अक्षय मीडिया से रूबरू हुए।
अक्षय ने भी अपनी पत्नी का साथ देते हुए इस फैसले पर अड़े रहने की बात की। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो मैं इस मामले में ट्विंकल के साथ खड़ा हूं। मैंने और मेरी बीवी ने एक काम पूरे दिल से किया है और ये अच्छाई के लिये किया है। ये मेरी फ़िल्म का कॉस्ट्यूम था, जो कि किसी अच्छे काम के लिये जा रहा है।
अक्षय ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि हमने कुछ गलत किया है और फिर भी अगर किसी को बुरा लगे तो कोई बात नहीं। हम इसपर कुछ नहीं कर सकते। अक्षय ने साफ तौर पर ये कहा कि ये सब कुछ नेक काम के लिए किया जा रहे है। ऐसे में लोगों को इस पर आपत्ति नहीं जतानी चाहिए।
आपको बता दें की रुस्तम में पहनी नेवी की वर्दी की नीलंकी की जानकारी अक्षय ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने लिखा, ‘फिल्म रुस्तम में पहनी हुई मेरी वर्दी को जानवरों के कल्याण के लिए बेचा जा रहा है। आपको अगर ये वर्दी खरीदनी है तो आप बोली लगा सकते हैं। जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा, उसे ये वर्दी मिलेगी।’
नीलामी की शुरुआत 20 हजार रुपए से हुई थी, जो कि 24 घंटे में 2.5 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। ये नीलामी 26 अप्रैल से शुरू हुई है और 26 मई तक चलेगी।