नई दिल्ली। कर्नाटक में जिस तरह से कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों ने बागी तेवर दिखाते हुए इस्तीफा दिया उसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने इस बात का भरोसा जताया है कि विधायक हमारे साथ वापस आएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि ये विधायक वापस आएंगे और अपना इस्तीफा वापस लेंगे। बता दें कि इन बागी विधायकों ने अपने इस्तीफे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसपर कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकती है।
बता दें कि जेडीएस और कांग्रेस के विधायक मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए थे। इन विधायकों से मुलाकात के लिए खुद डीके शिवकुमार होटल पहुंचे थे, लेकिन उन्हें होटल के भीतर नहीं जाने दिया गया था। इसपर डीके शिवकुमार ने कहा कि मैंने होटल में कमरा बुक कराया था, बावजूद इसके मुझे होटल के बाहर घंटों इंतजार करना पड़ा। मैंने अपनी लीगल टीम से इस मामले में कानूनी रास्ता अख्तियार करने को कहा है। मुझे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी रास्ता अपनाना पड़ेगा।
पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब शिवराम हेब्बार, प्रताप गौड़ा पाटिल, बीसी पाटिल, ब्यराति बसावराज, एसटी सोमशेखर, रमेश जरकिहोली, गोपालैय्या, एच. विश्वनाथ, नारायण गौड़ा और महेश कुमुताली की तरफ मुंबई के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर उनसे सुरक्षा की मांग की गई।
उन्होंने कहा कि वे डर महसूस कर रहे हैं क्योंकि उनके राज्य के कुछ नेता मुंबई स्थित पोवई के उस होटल में ‘हंगामा’ करेंगे, जहां पर वे रह रहे हैं।
कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायकों ने पुलिस को लिखे पत्र में कहा कि वे उन दोनों नेताओँ से नहीं मिलना चाहते हैं और पुलिस से कहा कि उन्हें होटल के अंदर प्रवेश न करने दें। बागी विधायक अब सुप्रीम कोर्ट से यह शिकायत करेंगे कि पिछले हफ्ते उन्होंने जो अपना इस्तीफा कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के.आर. रमेश कुमार को दिया है, उन पर जानबूझकर देरी की जा रही है।