नई दिल्ली: विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में बारिश ने एक बार फिर से खलल डालते हुए पहले दिन के लिए खेल को रद्द करा दिया है। इस मैच के लिए एक दिन रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। ऐसे में अब न्यूजीलैंड की टीम 10 जुलाई को अपनी पारी की शुरुआत वहीं से करेगी जहां से उसने आज पारी रोकी थी। आपको बता दें कि बारिश के कारण खेल रोके जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 46.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं।
इसका मतलब यह हुआ कि कीवी टीम कल ओल्ड ट्रेफर्ड के मैदान पर बाकी के बचे हुए 3.5 ओवर खेलने के लिए उतरेगी। यह कहीं ना कहीं टीम इंडिया के लिए बेहतर परिणाम है क्योंकि यदि बारिश के कारण ओवर कम किए जाते तो सीधे तौर पर न्यूजीलैंड को फायदा मिलता। अब भारतीय टीम एक बार फिर से आज के मैच वाली स्थिति से ही कल खेल जारी करेगी।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग का फैसला किया था। भारत ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को शुरू से अंत तक बांधे रखा। जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गुप्टिल को 1 रन के स्कोर पर चलता कर कीवियों को पहला बड़ा झटका दे दिया और उसके बाद न्यूजीलैंड ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। मार्टिन गुप्टिल ने जहां 1 रन बनाने के लिए 14 गेंद खेली तो वहीं निकोलस ने भी 51 गेंदों पर 28 रनों की धीमी पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन ने 95 गेंदों पर 67 रन बनाए। फिलहाल रॉस टेलर और टॉम लॉथम क्रमशः 67 और 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
आईसीसी वर्ल्डकप टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड एकदूसरे से 8 मैचों में भिड़ीं। इन 8 मैचों भारत ने 3 मैच जीते जबकि न्यूजीलैंड 4 मैचों में विजयी हुई और 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला। भारत ने इस मैच में कुलदीप यादव की जगह पर युजवेंद्र चहल को जगह दी है। बाकी पूरी टीम वही है जो पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी।