कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी इस महीने एक के बाद एक कई कोर्ट में पेश होंगे। बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ दिए उनके बयानों के लिए इस महीने उन्हें 5 केस में देश के अलग-अलग कोर्ट में पेश होना है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ जमकर हमला बोला था। उनके खिलाफ इन बयानों को लेकर कई केस दर्ज कराए गए।
मुंबई में आज राहुल के केस की सुनवाई
राहुल गांधी को सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के साथ 4 जुलाई को मुंबई कोर्ट में पेश होना है। सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या को बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा से जोड़ने संबंधी बयान देने पर दोनों नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया गया है।
बता दें कि राहुल गांधी ने कहा था कि जो भी भाजपा या आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ बोलता है, उसके खिलाफ दबाव बनाया जाता है, पीटा जाता है, हमला किया जाता है और उसे मार दिया जाता है। उन्होंने कहा था कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा की चलते ही गौरी लंकेश की हत्या की गई है। जोशी ने कहा कि राहुल गांधी आज कोर्ट में पेश हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने आरएसएस की छवि को धूमिल किया है।
इससे पहले राहुल गांधी के बयान को कोर्ट में जमा किया गया है। बायकुल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, उनके खिलाफ सेक्शन 500 के तहत सितंबर 2017 में केस दर्ज किया गया है। इससे पहले 21 फरवरी को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पीके देशपांडे ने कहा था कि जो बयान कोर्ट में पेश किया गया है, वह आपत्तिजनक है। राहुल गांधी और सीताराम येचुरी को इस तरह का बयान बिना तथ्यों की जांच के नहीं देना चाहिए था। कोई भी जांच एजेंसी अभी पुख्ता तौर पर यह नहीं कह सकती है कि गौरी लंकेश की हत्या के पीछे आरएसएस या इसके समर्थक का हाथ है।