राजस्थान: बीजेपी शासित राज्यों में दलितों के साथ हो रही हिंसक घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रहीं। ताजा मामला राजस्थान के भीलवाड़ा से सामने आया है। जहां दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने पर उसकी पिटाई कर दी गयी।
खबरों के मुताबिक रविवार को भीलवाड़ा के गोवर्धनपुर गांव में दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने पर पीटा गया और उसे मजबूर किया गया कि वह घोड़ी से उतरे। इस प्रकरण के सामने आने के बाद अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
राजस्थान से पहले पिछले माह ही गुजरात के भावनगर में 21 वर्षीय प्रदीप राठौड़ को घोड़े की सवारी करने पर कथित रूप से पीट पीटकर मार डाला गया था।
इससे पहले यूपी के कासगंज जिले में भी दलित युवक के घोड़ी पर सवार होकर बारात निकालने को लेकर विवाद देखने को मिला था।
कासगंज जनपद में उच्च जाति के लोगों ने दलित के घोड़ी चढ़कर बारात निकालने पर आपत्ति जताई थी। इस मामले में पुलिस और प्रशासन से अनुमति न मिलने के बाद दूल्हे ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जहां से उसे शर्तों पर अनुमति दी गयी थी।