आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ से डेब्यू कर रातोंरात मशहूर हुईं कश्मीरी एक्ट्रेस जायरा वसीम ने फिल्मी करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है। उनका कहना है कि इसके कारण वह अपने धर्म से दूर जा रही थीं।
अपने फेसबुक पेज पर विस्तार से लिखे एक पोस्ट में 18 साल की एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपने अच्छे करियर को छोड़ने के लिए धार्मिक कारणों का हवाला दिया।
जायरा ने लिखा है कि बॉलिवुड में उनके 5 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने बताया है कि कैसे 5 साल पहले लिए गए इस फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी। उनको शोहरत और लोगों का प्यार मिला। हालांकि, उन्हें ये सब कभी नहीं चाहिए था। उन्होंने लिखा है, ‘मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं। यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है।’
उन्होंने सोशल मीडिया पर 6 पन्ने की चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने कुरान का भी जिक्र किया है। उनका कहना है कि यह रास्ता उन्हें अल्लाह से दूर कर रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच यह भी चर्चा है कि जायरा ने यह पोस्ट किसी दबाव में लिखा है।
बता दें कि ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इस फिल्म में जायरा वसीम के अलावा प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर भी नजर आएंगे।
देखते ही देखते जायरा के पोस्ट की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज हो गई। कई लोग उनके सपॉर्ट में आ गए तो कई लोगों ने इसे मुस्लिम महिलाओं के शोषण से जोड़कर देखा। कई लोगों का कहना है कि यह जायरा की चॉइस है, वह जो भी करना चाहें करें।
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके जायरा को सपॉर्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘जायरा जो भी करें उसपर सवाल उठाने वाले हम कौन होते हैं? मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह जो भी करें, उन्हें खुशी दे।’