नई दिल्ली: अफगानिस्तान को क्रिकेट में कुचलने की बात करने वाले पाकिस्तानी दिग्गजों की हवा विश्व कप के 36वें मैच में निकाल दी। अफगानिस्तानी टीम ने इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए ऐसा संघर्ष करवाया जिसको पाकिस्तान कुछ समय तक याद जरूर रखेगा। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को यह मैच जीतना जरूरी था। इस मैच को किसी तरह से जीतकर पाकिस्तान ने एक बार फिर से विश्व कप 2019 के अंतिम चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 227 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 49.4 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
बाबर ने इमाम के साथ 72 रन की साझेदारी की
बाबर आजम अर्धशतक से चूक गए। उन्हें 45 के निजी स्कोर पर मोहम्मद नबी ने बोल्ड कर दिया। बाबर ने इमाम के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। हारिस सोहैल 27 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए। कप्तान सरफराज अहमद 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नजीबउल्लाह ने रनआउट कर दिया। शादाब 11 रन बनाकर आउट हुए।
फखर जमान शून्य पर आउट हुए
इससे पहले फखर जमान पारी की दूसरी गेंद पर ही आउट हो गए। उन्होंने शून्य के निजी स्कोर पर मुजीब ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इमाम उल हक 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें मोहम्मद नबी ने इकरम अली के हाथों कैच आउट कराया। मोहम्मद हफीज (19) को मुजीब ने आउट किया।
असगर अफगान और नजीबउल्लाह ने 42-42 रन बनाए
नजीबउल्ला जादरान (42) और असगर अफगान (42) की पारियों की बदौलत अफगान टीम ने पाक को 228 रन का लक्ष्य दिया। पाक के लिए शाहीन आफरीदी ने 4 विकेट झटके। इमाद वसीम ने भी रहमत शाह (35) और इकरम अली (24) को आउट कर अफगान टीम को बड़े स्कोर की तरफ से बढ़ने से रोका।
आपको बता दें कि इस मैच से पहले पाकिस्तान अभी तक खेले 7 मैचों में 7 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर माैजूद था। वहीं अफगानिस्तान लगातार 7 मैच हार चुकी थी। वनडे में दोनों टीमों के बीच अभी तक मात्र 3 मैच खेले गए हैं और इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने तीनो मैच जीतें है। एकदिवसीय विश्व कप में अभी तक पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम का सामना नहीं हुआ है।