अलवर। देशभर में राजस्थान को शर्मसार कर देने वाली अलवर मॉब लिंचिंग में मारे गए पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर मॉब लिंचिंग को भाजपा सरकार के समय हुई घटना बताते हुए जरूरत पड़ने पर दोबारा जांच करवाने की बात कही है।
वहीं, भाजपा नेता व पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहुजा ने गोरक्षकों व हिन्दू परिषद के खिलाफ लगाए गए आरोपों को गलत बताया है। बता दें कि हाल ही राजस्थान पुलिस ने अलवर मॉब लिंचिंग की घटना में मारे गए पहलू खान, उसके बेटों व गो तस्करी में काम लिए गए वाहन मालिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
सीएम अशोक गहलोत : पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के मामले को लेकर राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह घटना भाजपा सरकार के समय हुई थी। उन्हीं के कार्यकाल में मामले की जांचकर चार्जशीट तैयार की गई थी। अब अगर किसी तत्थ में विसंगती पाई जाती है तो मामले की दुबारा से जांच करवाई जाएगी।
ज्ञानदेव आहजा : अलवर मॉब लिंचिंग में पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के बाद पूर्व विधायक व भाजपा के दिग्गज नेता ज्ञानदेव आहुजा का भी बयान आया है। आहुजा ने कहा कि पहलू खान, उसका भाई, और बेटे गोतस्करी में संलिप्त थे। इसके अलावा गोरक्षकों व हिन्दू परिषद के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत हैं।
पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट होने पर हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ये घटना बताती है कि भाजपा और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है। सत्ता में होने पर दोनों का ही रवैया अल्पसंख्यक विरोधी होता है। उन्होंने राजस्थान के मुसलमानों से अपील करते हुए भाजपा-कांग्रेस के चरित्र को समझने और इनकी मुखालफत की अपील की है।