नई दिल्ली। पाकिस्तान ने विश्व कप के 33वें मुकाबले में न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपने दरवाजे खुले रखे हैं। टूर्नामेंट में अभी तक अपराजेय रही न्यूजीलैंड ने यह पहली हार का स्वाद चखा है। इस हार ने विश्व कप 2019 को और भी ज्यादा रोमांचक बना दिया है। यह कीवी टीम की जहां पहली हार है तो वहीं पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत है। पाकिस्तान ने सही समय पर फार्म वापसी का संकेत देते हुए कीवी टीम को 6 विकेटों से मात दे दी। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी इस जीत के हीरो रहे।
न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान ने यह लक्ष्य 4 विकेट के नुकसान पर 49.1 ओवरों में हासिल कर लिया। पाकिस्तान की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और उन्होंने 44 रनों के स्कोर पर ही अपने दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। इमाम उल हक ने 19 और फखर जमां ने 9 रन बनाए। लेकिन इसके बाद बाबर आजम ने शानदार शतक के साथ अगुवाई करते हुए कीवियों के हाथों से यह मैच छीन लिया।
आजम ने शानदार शतक जड़ते हुए 127 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनको हैरिस सोहेल के रूप में अच्छा जोड़ीदार भी मिला। सोहेल मैच के अंतिम क्षणों में 68 रन बनाकर रन आउट हो गए लेकिन उन्होंने एक बार फिर से अपना काम कर दिया।
इससे पहले न्यूजीलैंड की बैटिंग का शुरुआती सत्र पूरी तरह से पाक गेंदबाजों के नाम रहा। खासकर शाहीन अफरीदी ने कीवी टॉप ऑर्डर और मध्यक्रम को झंकझोर कर रख दिया। इस दौरान आमिर और शादाब खान को भी एक-एक विकेट मिला। एक समय न्यूजीलैंड के पांच विकेट केवल 83 रनों पर गिर चुके थे। लेकिन फिर जेम्स नीशाम (नाबाद 97) और कोलिन डि ग्रेंडहोम (64) के बीच शतकीय साझेदारी ने कीवियों को जल्दी ही ढहने से बचा लिया। इसके बावजूद भी न्यूजीलैंड की टीम केवल 237 रनों का स्कोर ही खड़ा कर पाई तो अंत में नाकाफी साबित हुआ। शाहिन ने इस मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।