नई दिल्ली: झारखंड में तबरेज अंसारी की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में जहां एक तरफ पूरे देश में लोगों में गुस्सा है, तो दूसरी तरफ बॉलीवुड और राजनीतिक गलियारों से भी गुस्से भरे ट्वीट आ रहे हैं. इस ट्वीट से पहले तक आज पूरे के 50 से ज्यादा अलग अलग शहरों में प्रोटेस्ट चल रहा है। इस प्रोटेस्ट का मकसद देश की दूसरी बड़ी आबादी पर हो रहे दरिंदगी के खिलाफ़ है.
राहुल गांधी ने इसपर ट्वीट किया है और लिखा है कि झारखंड में इस युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाना मानवता पर धब्बा है. गांधी ने ट्वीट कर कहा, पुलिस की बर्बरता यह है कि उसने इस घायल लड़के को चार दिन तक अपनी हिरासत में रखा, यह हैरान करने वाला है. हैरान करने वाली बात यह भी है कि भाजपा शासित केंद्र और राज्य सरकार के ताकतवर आवाजें खामोश हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने तबरेज की हत्या को लेकर देश के दिग्गज नेताओं को घेरा है और गौहर खान ने अपना गुस्सा निकालते हुए कहा है कि इनके पास वर्ल्ड कप में शिखर धवन की चोट को बड़ा नुकसान बताने के लिए ट्वीट करना जरूरी है लेकिन इस मामले पर खामोशी है. गौहर खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, और समय-समय पर सामाजिक सरोकार के मसलों पर अपनी राय रखती रहती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर गौहर खान ने फिल्म डायरेक्टर ओनिर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए यह बात कही. ओनिर ने ट्वीट में अमेरिका की उस रिपोर्ट का जिक्र किया था जिसमें भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ने की बात कही गई थी. गौहर खान ट्वीट में लिखाः ‘सत्ता में बैठे नेता जागेंगे? ये हो क्या रहा है? साल दर साल हालात और बदतर होते जा रहे हैं! अगर वह चोर भी था तो क्या यह कानून था?
मालूम हो कि कांग्रेस के यूथ विंग और छात्र संगठन ने भी इस घटना का विरोध किया. और पूरे देश में इस लिंचिग के विरोध का एलान भी किया.