नई दिल्ली: आज देश की कमान गुंडों और मसखरों के हाथ में है; ऐसा हम नहीं कह रहे पूरी दुनिया जान चुकी है। सत्ता की भूख से सालों से धरने- प्रदर्शन कर किसी तरह सत्ता में आ पहुंची भाजपा लोगों को तारे दिखाने और उनके दुःख दर्द को हवा में उड़ाने के इलावा कुछ नहीं कर रही और इस सब पर कोई सवाल करे तो दादागिरी की पढाई में अव्वल रहने वाले ये नेता धमकी देने पर उतारू हो जाते हैं।
ऐसा ही कुछ कारनामा दिखाया है त्रिपुरा के नए सीएम बिप्लब देब ने। पिछले कल युवाओं को पान बेचने की नसीहत देने के बाद आज बिप्लब ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि सरकार में दखल देने वालों के नाखून नोच लिए जायेंगे। बिप्लब ने ये बात एक भाषण में कही है जिसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में बिप्लब ने कहा है : ” जब कोई वेंडर सुबह नौ बजे बाजार में लौकी लाता है तो लोग नाखून लगाकर चेक करते हैं कि ताजी है या नहीं। लोग इतने नाखून मारते हैं कि रात आठ बजे तक वह लौकी बेचने के काबिल नहीं रहती। अंत में वेंडर को उसे किसी गाय को खिलाना पड़ता है। नाखून मारने वाले का नाखून नोच देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ठीक इसी तरह लोग सरकार को लेते हैं। सोचते हैं कि सरकार है तो इसे लूटो। लोग सरकार में भी नाखून मारने की कोशिश करते हैं। ऐसे नाखूनों को नोच देना चाहिए।”