नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित स्पीकर ओम बिड़ला ने साफ कर दिया है कि सदन में किसी भी तरह की धार्मिक नारेबाजी नहीं करने देंगे। दरअसल जिस तरह से लोकसभा में कुछ नए सांसदों के शपथ ग्रहण के दौरान नारेबाजी की गई, उसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने यह फैसला लिया है कि वह सदन के भीतर किसी भी तरह की नारेबाजी की इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सोनिया गांधी, असदुद्दीन ओवैसी और टीएमसी के सांसदों के खिलाफ नारेबाजी की गई उसके बाद प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार ने सही कार्रवाई की। उन्होंने नारों को सदन की कार्रवाई से हटाकर सही किया है।
बता दें कि टीएमसी के कुछ सांसदों ने ट्रेजरी बेंच द्वारा की गई नारेबाजी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। ओम बिड़ला ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि संसद नारेबाजी की जगह है, या फिर लोग यहां पर तख्तियां लेकर आए, या वेल में आएं। यह सब करने के लिए सड़क है, जहां पर लोग जा सकते हैं। लोगों को जो भी कहना है कि, जो भी आरोप लगाने हैं, सरकार पर हमला बोलना है वह कर सकते हैं, इसके लिए वह गैलरी में जाकर ये सब कर सकते हैं।
जब ओम बिड़ला से पूछा गया कि क्या वह इस तरह की हरकत सदन में भविष्य में रोक सकते हैं तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा भविष्य में होता है तो हम नियम के अनुसार कार्रवाई करेंगे। जय श्री राम, जय भारत वंदे मातरम, यह सब पुराने मुद्दे हैं। बहस के दौरान यह बिल्कुल अलग है। हर बार की स्थितियां अलग होती हैं, परिस्थिति के अनुसार ही चेयर पर बैठा व्यक्ति कार्रवाई करता है। बता दें कि सदन के भीतर नारेबाजी का जिक्र कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने संबोधन में किया था। उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं लगता है कि मल्टी पार्टी लोकतंत्र में ऐसा होना चाहिए।