राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव बीमारी के चलते इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में दाखिल हैं। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनसे अस्पताल में मुलाकात करने पहुंचे। राहुल ने लालू से मिलकर उनकी तबीयत के बारे में जाना।
गौरतलब है की जब दो राजनीतिज्ञ मिलते हैं तो बातें स्वास्थ्य के साथ-साथ राजनीति की भी होती है। राहुल और लालू की मुलाकात को भी कर्नाटक चुनाव और 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुई मुलाकात से जोड़ कर देखा जा रहा है।
लालू यादव से राहुल गांधी की यह मुलाकात राजनीतिक रूप से भी काफी अहम है। लालू यादव जब रांची से एम्स आ रहे थे, तब उन्होंने आजतक से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस के बिना बीजेपी के खिलाफ कोई गठबंधन संभव नहीं है। लालू यादव इससे पहले भी बीजेपी को साल 2019 में हराने के लिए विपक्षी एकता की बात कह चुके हैं। इसके लिए उन्होंने विपक्षी एकता प्रोग्राम का भी आयोजन किया था।
बताया जा रहा है की अब लालू यादव की तबीयत में सुधार हो रहा है। चारा घोटाला केस में सजा काट रहे लालू यादव की रांची की बिरसा मुंडा जेल में तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें वहां के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के एम्स रेफर कर दिया था, जहां बीते करीब एक महीने से उनका इलाज चल रहा है।
लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अपनी सगाई से पहले एम्स अस्पताल पहुंचे थे यहां लालू यादव ने तेजप्रताप यादव को गले लगाकर आशीर्वाद दिया था। वहीँ बीते हफ्ते तेजस्वी यादव भी लालू को मिलने एम्स पहुंचे थे।