नई दिल्ली: IPL-11 में आज भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से हैं। धोनी की टीम जितनी अनुभवी है उतनी ही दिल्ली युवा जोश से भरी हुई है। ऐसे में ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।
इस मैच में धोनी के निशाने पर दिल्ली से ज्यादा मुंबई वाले होंगे। क्यूंकि दिल्ली की टीम की ओर से धोनी के घर में वह खेलेंगे। धोनी ने अगर आज इन्हें निशाने पर नहीं लिया तो हो सकता है कोलकाता की तरह ये उनका भी काम तमाम कर दें।
पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ दो मुंबईवालों ने अपने दम पर दिल्ली को दमदार जीत दिलाई थी। IPL-11 में दिल्ली की ओर से दम दिखाने वाले मुंबई के दो चेहरे हैं पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर अय्यर के हाथों में अब दिल्ली की कमान है। उन्हें गौतम गंभीर की जगह पर कप्तानी की बागडोर मिली है और अपनी कप्तानी के पहले ही मैच में उन्होंने रिकॉर्डतोड़ मैच विनिंग पारी खेली।
दिल्ली की इस जीत के बाद नए नवेले कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस बताया कि गौतम गंभीर को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला खुद गंभीर ने लिया था। अय्यर ने बताया, ‘गंभीर को ड्रॉप करने का आइडिया उनका नहीं था, बल्कि पूर्व कप्तान (गौतम गंभीर) ने खुद ही यह फैसला किया था।’ इस मौके पर अय्यर ने गंभीर की तारीफ करते हुए कहा, ‘उन्होंने जो किया वह बड़े साहस का काम है।’
जहां तक दोनों टीमों की बात है तो चेन्नई में जहां वॉटसन, धोनी, ब्रावो, रैना और बिलिंग्स जैसे बड़े और T20 के अनुभवी धुरंधर हैं वहीं दिल्ली के पास पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर के अलावा रिषभ पंत और कॉलिन मुनरो जैसे बड़े हिटर हैं. साफ है मुकाबला जोरदार होंगे।