नई दिल्ली। विश्व कप के 19वें मैच इंग्लैंड ने एक बार फिर से अपनी शानदार क्रिकेट क्षमता का परिचय देते हुए वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से मात दे दी। इंग्लैंड की ताकत इसी बात से समझी जा सकती है कि इस मैच के दौरान दो बड़े इंग्लिश खिलाड़ी चोटिल हो गए थे लेकिन टीम के प्रदर्शन पर इसका असर दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिया और वेस्टइंडीज कभी भी मैच में पकड़ बनाता नहीं दिख सका।
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की थी जिसके जवाब में विंडीज टीम ने 44.4 ओवरों में केवल 212 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम ने ये लक्ष्य आसानी से 33.1 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इंग्लैंड टीम की फील्डिंग के दौरान ओपनर जेसन रॉय और कप्तान इयान मॉर्गन चोटिल हो गए थे। जिसके चलते रॉय ने ओपनिंग की शुरुआत भी नहीं की। जो रूट ओपनिंग करने के लिए आए और इस अवसर का जश्न 16वां ODI शतक लगाकर मनाया। उन्होंने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। रूट इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी विश्व कप 2019 में शतक लगा चुके हैं।
रूट के अलावा बेयरस्टो ने 45 और नंबर तीन पर बैटिंग करने आए क्रिस वोक्स ने भी मौके पर चौका लगाते हुए 40 रनों की पारी खेल दी। वेस्टइंडीज की ओर से केवल शेनन ग्रेब्रियल ही दो विकेट ले सके।
इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने निकोलस पूरन (63), क्रिस गेल (36) और शिरमोन हेटमायर (39) की पारियों के साथ जूझती हुए बैटिंग की। वे कभी भी मैच में आरामदायक स्थिति में दिखाई नहीं दिए। इसका श्रेय जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की जोड़ी को भी दिया जाएगा। इन दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट लिए।
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने शिमरॉन हेटमायर और कप्तान जेसन होल्डर को आउट किया।हेटमायर 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने चौथे विकेट के लिए पूरन के साथ 89 रन की साझेदारी की। वहीं, होल्डर सिर्फ नौ रन बना सके।
आंद्रे रसेल 16 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए। मार्क वुड की गेंद पर क्रिस वोक्स ने उनका कैच लिया। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका लगाया। वहीं, आदिल रशीद के ओवर में लगातार दो छक्के भी लगाए थे। रसेल को एक जीवनदान भी मिला था, लेकिन वे उसका फायदा नहीं उठा सके।