जोधपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक नाबालिग लड़की से रेप के जुर्म में उम्रकैद की सजा पाने के बाद जोधपुर जेल में बंद आसाराम का एक नया ऑडियो वायरल हुआ है। आसाराम ने अपने समर्थकों के नाम फेसबुक पर मैसेज शेयर किया है। आसाराम अपने भक्तों को फोन पर सीधे प्रवचन दे रहा है। जिसमें उसने कहा है कि उसके साथ साजिश की गई है।
फेसबुक पर दिए गए संदेश में उसने कहा है की रेप मामले में सजा देकर मेरे साथ साजिश रची गई है, मैं जल्द ही बाहर आऊंगा। आश्रम के सोशल मीडिया अकाउंट पर तकरीबन एक घंटे तक आसाराम की फोटो के साथ ऑडियो मैसेज चला।
आसाराम का यह लाइव ऑडियो प्रवचन उसके फेसबुक पेज और मोबाइल एप ‘मंगलमय’ पर भी थोड़ी देर के लिए शेयर किया गया, हालांकि बाद में बवाल होता देख कुछ देर बाद इसे हटा दिया गया। बताया जा रहा है कि यह आसाराम का ऑडियो संदेश शुक्रवार की शाम प्रसारित हुआ। आसाराम का लाइव ऑडियो प्रवचन सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
इस ऑडियो में सुना जा सकता है कि आसाराम कह रहा है कि वह जल्द ही जेल से बाहर आ जाएगा और निचली अदालत द्वारा मिली सजा को ऊपरी अदालत रद्द कर देगी।
जोधपुर जेल के DIG विक्रम सिंह ने बताया कि कल आसाराम ने शाम को 6:30 बजे अपने कैदी के अधिकार को इस्तेमाल करते हुए साबरमती आश्रम में फोन पर बात की थी।
इस मामले में DIG विक्रम सिंह ने बताया की आसाराम ने फोन पर बातचीत करने के दौरान कोई आपत्तिजनक बातें नहीं कही हैं, जिसके लिए जेल प्रशासन उस पर कोई कार्रवाई करे।
उन्होंने बताया कि एहतियातन कैदियों की इस बातचीत को रिकॉर्ड किया जाता है, ताकि कोई गलत बात नहीं बोले। हो सकता है कि साबरमती आश्रम में जब यह बात कर रहा होगा तो इसके कॉल को रिकॉर्ड करके प्रसारित कर दिया गया होगा।