नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के 992 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,60,611 हो गई, होली के त्योहार के चलते कम टेस्ट किये गये जिसकी वजह से मामलों में कमी दर्ज की गई.
इसके अलावा चार और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 11,016 तक पहुंच गई है, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1,591 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,42,166 लोग ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी, हालांकि राजधानी में पॉजिटिविटी रेट अभी भी 2,7% पर बनी हुई है, अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण के कम मामले इसलिये आए हैं क्योंकि सोमवार को होली के चलते जांचें भी कम हुईं.
उन्होंने कहा कि अब तक 6,42 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,429 है, जो सोमवार को 7,545 थी.
दिल्ली में कोरोना से रिकवरी रेट 97,2% है जबकि एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 1,12% है, वहीं कोरोना डेथ रेट- 1,67% हो गया है, पिछले 24 घंटों में यहां 36,757 टेस्ट किए गए जिन्हें मिलाकर अब तक 1,45,08,592 टेस्ट किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें : लेख : आपदा, विपदा, विभाजन, अवसरों से गुज़रते हुए मुन्जाल परिवार ने बनाई हीरो साइकिल : रवीश कुमार
देश में मंगलवार को नए कोविड केसों के आंकड़े में 17,36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल मरीज़ों का आंकड़ा 1,20,95,855 पहुंच गया.
क्योंकि पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 56,211 नए केस सामने आए, पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 271 कोरोना मरीज़ों की मौत भी हुई, जिन्हें मिलाकर देश में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की तादाद 1,62,114 हो गई.