नई दिल्ली : सीएम अशोक गहलोत ने एक बड़ा फैसला लिया है, सीएम के इस फैसले से करीब नौ हजार कनिष्ठ लिपिकों की जिंदगी बदलने वाली है.
सीएम ने पंचायती राज के 9000 कनिष्ठ लिपिकों को पदोन्नत करने का फैसला लिया है, सीएम ने वरिष्ठता निर्धारित करने और पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने को स्वीकृति दी है.
सीएम अशोक गहलोत ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिया है, सीएम के इस निर्देश के बाद अब बीते 7 वर्षों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, इसके अंतर्गत 9000 मंत्रालयिक कार्मिकों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें : लेख : नेहरू पर आई यह किताब उस झूठ का कितना मुक़ाबला करेगी ? : रवीश कुमार
सीएम अशोक गहलोत का यह फैसला पंचायती राज संस्थाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा, बता दें कि 2013 में नव सृजित पदों पर भर्ती की गई थी, जिनमें अब पदोन्नति होने वाली हैं.
गहलोत सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है, राज्य में 48 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है, गृह विभाग ने गुरुवार देर रात इसके लिए आदेश जारी किया है.
संयुक्त शासन सचिव रामनिवास मेहता के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार सरकार ने करीब एक दर्जन से भी ज्यादा जिलों के ASP भी बदले हैं.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
सुरेंद्र कुमार दानोदिया को एएसपी सवाई माधोपुर और नीरज पाठक को एएसपी राजगढ़ चूरू लगाया गया है, अनुकृति उज्जैनिया को एएसपी जालोर और गुरुशरण राव को एएसपी नीमराणा भेजा गया है.
राज्य सरकार ने कुछ अधिकारियों के तबादले जनप्रतिनिधियों की डिजायर के आधार पर किये हैं, जबकि कुछ अफसरों को रिक्त पदों पर लगाया गया है.