
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों के मुताबिक, 9 दिन के धरने और तनाव के चलते केजरीवाल का सुबह शाम का सैर और खानपान की दिनचर्या बिगड़ गई, जिससे उनकी ब्लड शुगर बहुत बढ़ गया. केजरीवाल मधुमेह या डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित इसलिए सुबह शाम एक एक घंटा की सैर और नियमित संतुलित खानपान वो रखते हैं जो कि धरने के धरने के नहीं हो सका, जिससे तबीयत खराब हुई. इसलिए अब आज यानी बुधवार को होने वाली मुख्यमंत्री की सभी बैठक रद्द कर दी गई हैं यानी अब अधिकारियों के साथ ‘सुरक्षा मुद्दे’ की कोई बैठक आज नहीं होगी.
मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी निवास से अपना 9 दिन का धरना खत्म किया था. केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली सरकार के IAS अधिकारियों ने मंत्रियों की बुलाई मीटिंग में आना शुरू कर दिया जो कि सरकार की जीत है. इसके बाद दिल्ली सरकार के अफसरों के संगठन ने केजरीवाल को खुली चिट्ठी लिखकर सुरक्षा देने के मुद्दे पर दिल्ली सचिवालय में बैठक बुलाने को कहा. इसके बाद बाद अटकलें थी कि हो सकता है मुख्यमंत्री बुधवार को IAS अफसरों के साथ वो महत्वपूर्ण बैठक बुला लें लेकिन तबीयत खराब होने के चलते अब कोई बैठक फिलहाल प्रस्तावित नहीं है.