नई दिल्ली : मध्यप्रदेश के सागर जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में 88 लोगों को खुली जेल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
ADVERTISEMENT
सिटी मजिस्ट्रेट सी एल वर्मा ने बताया कि जिले में मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और धारा 144 का पालन नहीं करने पर कल 88 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई तथा उन्हें खुली जेल सागर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें : लेख : गुजरात में अस्पतालों के बाहर गुजरात मॉडल खोज रहे हैं गुजरात के लोग, मिल नहीं रहा : रवीश कुमार