8 बच्चों का मिशनरी स्कूल में धर्मांतरण का आरोप,तोड़फोड़, केस दर्ज
मध्यप्रदेश:6दिसंबर को, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के गंज बसुडा में एक मिशनरी स्कूल में तोड़फोड़ और दंगा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल में 8 बच्चों का धर्म परिवर्तन असहनीय है।विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में तोड़फोड़ करने के अलावा ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे भी लगाए।
ये भी देखें:जमात-ए-इस्लामी हिंद ने नागालैंड में नागरिकों के हताहत होने पर चिंता व्यक्त की
इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट LiveHindustan.com पर प्रकाशित की गई है। इसने कहा कि आठ बच्चों के कथित धर्म परिवर्तन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गंज बसुदा में मिशनरी स्कूल में तोड़फोड़ की गई। इस संबंध में 4 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। धारा 147 (दंगा), 148 (खतरनाक हथियारों से लैस दंगा) और 427 (50 रुपये से अधिक का नुकसान) के तहत मामला दर्ज किया गया है। चार लोगों के हिरासत में लिए जाने की भी खबर है।
ये भी देखें:मुजफ्फरनगर : परीक्षा की तैयारी के नाम पर 17 छात्राओं को रोका गया स्कूल में, नशा देकर किया गया यौन शोषण
इस पूरे मामले में स्कूल के प्रिंसिपल ब्रदर एंथनी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने बच्चों के धर्म परिवर्तन के आरोपों से इनकार किया है. “यह फर्जी खबर है और एक YouTube चैनल द्वारा चलाया गया था,” वे कहते हैं। 8 कैथोलिक बच्चों के ‘पुत्र भोज’ की खबर एक ईसाई पत्रिका में प्रकाशित हुई थी। लेकिन इस खबर का प्रचार ऐसे किया गया जैसे हिंदू बच्चों का धर्म परिवर्तन कर दिया गया हो।”
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के गंज बसुडा में एक मिशनरी स्कूल में तोड़फोड़ और दंगा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल में 8 बच्चों का धर्म परिवर्तन असहनीय है।