नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पर लैंडिंग से पहले रविवार को 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बचाव कार्य जारी है। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। वहीं, पोखरा हवाई अड्डे पर यात्री विमान दुर्घटना के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। नेपाल सेना के मुताबिक, अब तक लगभग 68 शव बरामद हुए हैं।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पीएम प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हादसे को लेकर कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग भी बुला ली। प्रधानमंत्री प्रचंड की अध्यक्षता में हुई इमरजेंसी बैठक में सरकार के कैबिनेट मंत्री मौजूद थे।
पीएम दहल ने हादसे के बाद एक इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। नेपाल में इस तरह के क्रैश कोई नई बात नहीं है। नेपाल जहां पर दुनिया की 14 में से आठ सबसे ऊंची चोटियां हैं जिसमें माउंट एवरेस्ट भी शामिल है, वहां पर मौसम कभी भी बदल जाता है। इसकी वजह से फ्लाइंग के लिए हालात यहां पर अनुकूल नहीं रहते हैं। हालांकि रविवार को हादसे के समय मौसम एकदम साफ था। सिविल एविएशन अथॉरिटी की तरफ से इस बात की पुष्टि भी की गई है।
ABP न्यूज़ के मुताबिक पांच भारतीयों के बारे में जानकारी मिली है। नेपाल सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बताया कि प्लेन में सवार पांच भारतीयों के नाम संजय जायसवाल, सोनू जायसवाल, अनिल कुमार राजभर, अभिषेक कुशवाह और विशाल शर्मा हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल मई महीने में भी नेपाल में हुए प्लेन क्रैश में सभी 22 यात्रियों की मौत हो गई थी। इसमें चार भारतीय नागरिक भी सवार थे। इसके अलावा, 2 जर्मन और 13 नेपाली नागरिक सवार थे।