नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों के लिए मतदान चल रहा है, जबकि यूपी चुनाव के तीसरे चरण के तहत राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है, आधिकारिक आंकड़ों के मुताबित पंजाब में शाम 5 बजे तक 63,44 फीसदी मतदान हुआ।
यूपी में शाम 5 बजे तक 57,25% मतदान दर्ज किया गया, अभी तक सबसे ज्यादा मतदान यूपी के ललितपुर में हुआ, जहां 67,37 फ़ीसदी लोगों ने वोट डाले, तो सबसे कम मतदान कानपुर नगर में 50,88 फीसदी हुआ है, कई जगहों पर सुबह वोटिंग की रफ्तार धीमी दिखी, तो दोपहर के बाद इसमें तेजी आई और ज्यादा लोग वोट डालने पहुंचे।
पंजाब और यूपी में दोपहर तीन बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 49,31 प्रतिशत रहा, भारत निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी, चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, यूपी में दोपहर 3 बजे तक तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव में 48,81 प्रतिशत मतदान हुआ।
जबकि पंजाब में रविवार को दोपहर 3 बजे तक 49,81 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद अधिकतर जगहों पर वोटिंग की रफ्तार बढ़ी और अगले दो घंटों में यह आंकड़ा काफी ऊपर पहुंच गया, शाम 6 बजे तक सभी जगहों पर मतदान की प्रक्रिया चली।